STF के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, चिप उपलब्ध कराने वाले 2 मास्टर माइंड गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 09:55 AM (IST)

लखनऊ: चिप लगाकर पेट्रोल पंपो पर कम पेट्रोल देने वाले मामले में यूपी एसटीएफ और क्राइम ब्रांच ठाणे महाराष्ट्र ने चिप उपलब्ध कराने वाले दो मास्टर माइंड अभियुक्तों को ठाणे से गिरफ्तार किया है और इनके पास से चिप समेत घटतौली के कई उपकरण बरामद किए है।

एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे से अविनाश मनोहर नायक और विवेक हरिश्चन्द्र सेत्ये को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पेट्रोल पंप पर लगाने वाले 110 माइक्रो चिप्स, 201 रिमोट, 14 डिस्पले बोर्ड तथा अन्य पेट्रोल पंप पर घटतौली का सामान बरामद किया।  पेट्रोल पंपों पर माइक्रोचिप्स लगाकर ग्राहकों को कम पेट्रोल देकर उनके साथ घटतौली करने का मामला पिछले महीने एसटीएफ की पेट्रोल पंपों पर छापेमारी के दौरान सामने आया था।

एसटीएफ ने प्रदेश भर में 17 पेट्रोल पंपों पर छापे मारे थे तथा 26 लोगों को गिरफ्तार किया था। एसटीएफ को तभी से पेट्रोल पंपों को चिप उपलब्ध कराने वाले मास्टर माइंड की तलाश थी। एसटीएफ ने बताया कि ठाणे में पकड़े गए आरोपियों को ट्राजिंट रिमांड पर लखनऊ लाया जाएगा।