बांदा में टला बड़ा ट्रेन हादसा, हादसे का शिकार होने से बची बेतवा एक्सप्रेस

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2017 - 12:17 PM (IST)

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बड़ा रेल हादसा उस समय टल गया, जब बेतवा एक्सप्रेस के बी1 कोच के ब्रेक शू असेम्बलिंग टूटने से रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया।

जानकारी के अनुसार अतर्रा-बदौसा स्टेशन के बीच रात करीब 11 बजे ट्रेन के बी1 कोच के एक पहिए में लगी ब्रेक शू असेंबलिंग टूटकर नीचे लटक गई, ट्रेन के टूटे हिस्से ने ट्रैक को क्षत्रिग्रस्त कर दिया। ट्रेन को किसी तरह रोका गया और मौके पर इंजीनियर्स बुला ट्रेन को धीरे धीरे बदौसा स्टेशन लाया गया।

स्टेशन मास्टर ने बताया कि ट्रैक को करीब 3 घंटे बाद दुरुस्त कर लिया गया है और अब ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही बहाल है। गौरतलब है कि झांसी-इलाहबाद रेल रुट वही रेलमार्ग है जहा बीते दिनों महाकौशल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे।