मुरादाबाद में बड़ा उलटफेर: समाजवादी पार्टी ने रुचि वीरा को बनाया उम्मीदवार, एसटी हसन का टिकट काटा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2024 - 03:34 PM (IST)

मुरादाबाद, UP Politics : मुरादाबाद लोकसभा सीट को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद समाजवादी पार्टी ने एसटी हसन का टिकट का दिया है। पार्टी ने रुचि वीरा को प्रत्याशी घोषित किया है। आज ही उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं रामपुर से नदवी मोहिबुल्लाह ने नामांकन पत्र जमा किया। इन दोनो सीटों को लेकर बड़ा ही खींचातानी चल रही थी हालांकि पार्टी इन दोनों नाम पर मुहर लगा दी है। वहीं आजम गुट के असीम रज़ा ने रामपुर सीट से निर्दलीय नामांकन किया है। 

बताया जा रहा है कि आजम खान किसी भी कीमत पर रुचि वीरा को मुरादाबाद से चुनाव लड़ाना चाहते थे। रुचि बिजनौर की रहने वाली हैं। उनका मुरादाबाद से कोई वास्ता भी नही था। लेकिन अब आजम खां जो सीतापुर जेल में बंद है उनकी करीबी को समाजवादी पार्टी ने टिकट देने से इंकार कर दिया है।  हालांकि काफी मंथन के बाद पार्टी ने एसटी हसन को ही मुरादाबाद की लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है।

आप को बता दें कि मुरादाबाद सीट पर चुनाव के लिए अधिसूचना 20 मार्च को जारी की गई थी और 27 मार्च नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। नामांकन का समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे के मध्य निर्धारित है। नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को की जाएगी और 30 मार्च को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। उत्तर प्रदेश की सभी निवार्चन क्षेत्रों के वास्ते चार जून को मतगणना की जायेगी। रिणवा ने बताया कि प्रथम चरण के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1.43 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 76.23 लाख पुरुष, 67.14 लाख महिला तथा 824 मतदाता तीसरे लिंग के हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 7693 मतदान केंद्र हैं।

Content Writer

Ramkesh