इंडस्ट्री से आई दुखद खबर, मशहूर एक्टर पर टूटा दुखों का पहाड़, Bigg Boss के फेमस कंटेस्टेंट के पिता का निधन; शेयर किया इमोशनल पोस्ट

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 06:57 PM (IST)

UP Desk : ‘बिग बॉस 11’ और ‘स्प्लिट्सविला 10’ फेम एक्टर प्रियांक शर्मा के पिता ने  59 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। 14 नवंबर को हुए इस दुखद निधन की खबर प्रियांक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैडल पर शेयर की और एक भावुक पोस्ट के माध्यम से अपने पिता के प्रति प्यार और यादें व्यक्त कीं। 

एक्स-गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल ने जताया शोक
प्रियांक ने अपने पिता की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “अच्छी नींद लो मेरे डैडी… मैं आपको बहुत मिस करूंगा। मुझे उम्मीद है कि मैं एक दिन आपको गर्व महसूस कराऊंगा। शांति से आराम करो (1966-2025)”। यह छोटा सा संदेश भी उनके गहरे दुख को साफ झलकाता है। प्रियांक का पोस्ट आते ही उनके दोस्त, फैंस और इंडस्ट्री के लोग शोक संदेश भेजने लगे। इस बीच उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड और रियलिटी स्टार दिव्या अग्रवाल ने भी शोक जताया। उन्होंने कमेंट में लाल दिल के इमोजी के साथ लिखा, “मजबूत रहो।”


View this post on Instagram

A post shared by Priyank (@priyanksharmaaa)


प्रियांक शर्मा इस समय अपने पिता के निधन के चलते गहरे दुख में हैं। सोशल मीडिया पर उनके भावुक पोस्ट और उनके चाहने वालों के संदेश इस कठिन समय में उनके साथ खड़े होने का प्रतीक हैं। 

यह भी पढ़ें : Bollywood को एक और झटका! नहीं रही 90 से अधिक शानदार फिल्में देने वाली एक्ट्रेस, अंतिम संस्कार पर फैमिली ने बेशर्मी की हर हद पार की, देखें Video

UP Desk : बॉलीवुड से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। भारत की सबसे बुजुर्ग अभिनेत्री मानी जाने वाली दिग्गज कामिनी कौशल का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स की माने तो वह उम्र संबंधी स्वास्थ्य जटिलताओं से जूझ रही थीं। एक पारिवारिक मित्र ने बताया कि कामिनी के प्रियजन कम प्रोफ़ाइल रखना पसंद करते हैं। उन्हें इस कठिन समय में गोपनीयता की आवश्यकता है....पढ़ें पूरी खबर....


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

static