बिहार के नेता ने कानपुर के सपा नेता को दी धमकी, कहा- ''मेरी भतीजी को ले गया तुम्हारा भतीजा... रेत-रेतकर काटूंगा''

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 03:08 PM (IST)

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में रहने वाले समाजवादी पार्टी के एक नेता का भतीजा अपनी प्रेमिका के साथ अचानक गायब हो गया। उसकी प्रेमिका बिहार की रहने वाली है। इसके बाद बिहार के नेता ने कानपुर के सपा नेता को धमकी दी है। इस मामले की जानकारी देते हुए सपा नेता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। 

जानिए पूरा मामला 
जानकारी मिली है कि कानपुर के रहने वाले सपा नेता वरुण मिश्रा का भतीजा पुणे में नौकरी करता है। भतीजे का बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़के ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी थी। कानपुर स्थित घर में फोन कॉल पर भतीजे ने बताया, बिहार की रहने वाली लड़की से मेरा लव अफेयर चल रहा है। वह मुझ पर शादी करने का दबाव बना रही है। मैंने उसको समझाया था कि पहले घरवालों से बात कर लो, लेकिन मान नहीं रही। इसी दौरान अचानक बीती 12 जनवरी को भतीजे का कॉल आया और बोला कि मैं कानपुर आ रहा हूं, लेकिन तब से उसका फोन बंद आ रहा है।

'मैं उसको रेत रेत के कटूंगा, एक-एक अंग कटूंगा'
सपा नेता ने अपनी शिकायत में बताया कि ''15 जनवरी को मेरे पास बिहार से किसी आनंद राज का फोन आया। उसने कहा कि मेरी भतीजी को तुम्हारा भतीजा लेकर चला गया है। मैं इसको काट डालूंगा? क्या तुम भी अपने भतीजे को काटोगे? मैं भतीजी को काटूंगा, कोई मुझे रोक नहीं सकता। मैं उसको रेत रेत के कटूंगा। एक-एक अंग कटूंगा। विधायक मेरा छोटा भाई है।''

'बिहार में रोजाना 11 ऑनर किलिंग होती हैं'
सपा नेता ने शिकायती पत्र में बताया कि आनंद राज ने फोन पर कहा कि ''बिहार के नेता आनंद राज ने आगे कहा कि बिहार में रोजाना 11 ऑनर किलिंग होती हैं, यह 12वीं होगी।'' इस धमकी से घबराकर कानपुर के सपा नेता नजीराबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, मैं अपने भतीजे को लेकर ही परेशान हूं कि वह कहां चला गया है? इस शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static