बिजनौरः कोराना के 9 संक्रमित आए सामने, जिसमें 7 प्रवासी

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 05:25 PM (IST)

बिजनौर: जिले में आला पुलिस अधिकारी के आवासीय परिसर के एक युवक सहित नौ लोग कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए हैं। इनमें दो लोग कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में आकर संक्रमित हुए हैं और सात प्रवासी हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ विजय यादव ने जानकारी दी कि शुक्रवार को नौ लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें जिले के एक बड़े पुलिस अधिकारी के आवासीय परिसर में काम करने वाला 31 वर्षीय युवक भी शामिल है। उसमें यह संक्रमण कोविड-19 के मरीज से संपर्क में आने से फैला है।

उन्होंने बताया कि इस आवासीय परिसर में अधिकारी की 65 वर्षीय महिला रिश्तेदार कोरोना संक्रमित पायी जा चुकी हैं। सीएमओ ने जानकारी दी कि बाकी आठ मे पांच नूरपुर क्षेत्र, दो स्योहारा और एक मरीज सहसपुर से है। इनमें से सात लोग मुंबई और दिल्ली से लौटे प्रवासी हैं। सीएमओ ने बताया कि कुल संक्रमितों की संख्या 198 है जिनमें से 101 अब भी संक्रमित हैं और 93 स्वस्थ हो गये जबकि चार की मौत हो चुकी है।

Edited By

Ramkesh