बिजनौर SP की चेतावनी- राकेश टिकैत के प्रदर्शन में शामिल होने वाले किसानों पर होगी कड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Jan 30, 2021 - 01:03 PM (IST)

बिजनौर: दिल्ली में किसान ट्रैक्टर रैली की आड़ में बवाल होने के बाद किसान आंदोलन का पूरा दृश्य ही बदल गया है। यूपी की सभी सीमाओं पर पुलिस भीड़ को हटाने का प्रयास कर रही है, लेकिन किसान नेताओं की राह पर चलते हुए कुछ लोग आंदोलन को जारी रखने की जिद्द पर अड़े हैं। ऐसे में बिजनौर में पुलिस ने किसानों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर कोई किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में गाजीपुर में होने वाले विरोध में शामिल होने के लिए बिजनौर से बाहर जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस बाबत बिजनौर के एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने कहा, 'गाजीपुर-दिल्ली बॉर्डर स्थित विरोध स्थल पर धारा 144 और कोविड प्रोटोकॉल लागू हैं। वहां धरना स्थल को 'गैरकानूनी' घोषित किया जा चुका है। ऐसे में अगर कोई किसान उस स्थल की ओर ट्रैक्टर, चार पहिया या दो पहिया वाहन से जाता है, तो हम उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। जिले की सीमा को सील कर दिया गया है। हम सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं की जांच कर रहे हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static