बिजनौर में मंदिर से ‘फ्री शराब’ का ऐलान, प्रधानी उम्मीदवार की करतूत पर गांव में बवाल
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 04:54 PM (IST)
Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पंचायत चुनाव से पहले ही राजनीति गरमा गई है। जिले के किरतपुर विकासखंड के आलमपुर गंगा उर्फ गंगावाला गांव में एक भावी प्रधान उम्मीदवार ने मंदिर से ‘फ्री शराब’ बंटने का ऐलान करवा दिया, जिसके बाद गांव में हंगामा मच गया। हालांकि अभी प्रदेश में पंचायत चुनावों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन गांवों में उम्मीदवार पहले से ही मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं। कहीं मिठाइयां और पकोड़ियां बांटी जा रही हैं, तो कहीं शराब जैसी लुभावनी चीजों का लालच दिया जा रहा है।
मंदिर से हुआ चौंकाने वाला ऐलान
गुरुवार को मंदिर के सेवादार धर्मवीर ने लाउडस्पीकर पर घोषणा की, “सभी ग्रामवासियों को सूचित किया जाता है कि 31 अक्टूबर को पड़ोस के छितावर गांव में देशी शराब के ठेके पर सुबह 10 से 11 बजे तक फ्री शराब दी जाएगी।” यह ऐलान तीन बार मंदिर के माइक से दोहराया गया। सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया शराब प्रेमियों में उत्साह तो दिखा, लेकिन अन्य ग्रामीणों और भावी प्रत्याशियों ने इसे धार्मिक स्थल की गरिमा के खिलाफ बताया।
पुलिस और प्रशासन हरकत में
मामले की शिकायत एसडीएम नजीबाबाद और किरतपुर थाने में दी गई। पुलिस ने मंदिर के सेवादार धर्मवीर से पूछताछ की, तो उसने बताया कि कोई व्यक्ति 50 रुपये देकर यह अनाउंसमेंट कराने आया था। धर्मवीर ने स्वीकार किया कि उसे ऐलान की वास्तविकता की जानकारी नहीं थी और उसने अपनी गलती मानते हुए लिखित माफीनामा दे दिया है। किरतपुर थाना प्रभारी पुष्पा देवी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
प्रशासन ने माना गंभीर मामला
एसडीएम नजीबाबाद शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि, “चुनाव आयोग की ओर से अभी पंचायत चुनावों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन किसी भी मतदाता को प्रलोभन देना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। मंदिर से फ्री शराब का ऐलान धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ भी है। जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
ग्रामीणों में नाराजगी
गांव में अब यह घटना चर्चा का बड़ा विषय बन गई है। कई लोगों ने इसे “धर्म स्थल के दुरुपयोग” की संज्ञा दी है। वहीं, चुनावी गतिविधियों के समय ऐसे मामलों से प्रशासन की सख्ती भी बढ़ सकती है।

