Bike Accident ka Video Viral: मौत को टक से छूकर वापस आ गए 3 दोस्त, वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 01:39 PM (IST)

Bike Accident ka Video Viral: आए दिन सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गवां देते हैं, कभी -कभी हल्के-फुल्के हादसों में भी लोगों की जान चली जाती है। (Bike Accident ka Video Viral) अब हाल में एक ऐसे हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आंखे फटी रह जाएगी। दरअसल, इस हादसे में तीन दोस्तों ने मौत को टक से छूकर वापस आ गए। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बाल-बाल बची जान (Bike Accident ka Video Viral)
इस घटना की वायरल वीडियो देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार कार के पीछे से ओवरटेक करने की कोशिश करता है।जैसे ही वह कार के बगल से आगे निकलने का प्रयास करता है, बाइक कार से हल्की टकरा जाती है और तीनों युवक सड़क पर गिर पड़ते हैं। गिरने के बाद वे भारी वाहन की तरफ लुढ़क जाते हैं। उनकी किस्मत अच्छी थी कि वाहन का टायर उन्हें छूकर निकल गया, वरना उनकी जान जा सकती थी. हादसा कितना भयानक हो सकता था, यह देखकर ही समझ आता है। 

 

सोशल मीडिया पर मचा तहलका  (Bike Accident ka Video Viral)
यह वीडियो @gharkekalesh नामक एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो के नीचे कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. किसी ने लिखा कि ये लोग सच में बहुत किस्मत वाले हैं, तो किसी ने कहा कि वे मौत को छूकर वापस आ गए. इस वीडियो ने लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में दोबारा सोचने पर मजबूर कर दिया है.

सीखने की जरूरत  (Bike Accident ka Video Viral))
यह वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि सीख लेने के लिए है. सड़क पर वाहन चलाते समय हर किसी को सतर्क और धैर्यपूर्वक ड्राइविंग करनी चाहिए. ओवरटेक करने की जल्दबाजी कभी भी जानलेवा साबित हो सकती है. यह हादसा बताता है कि कभी-कभी किस्मत साथ देती है, लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता. इसलिए वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतना ही सबसे समझदारी भरा कदम है.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static