बाइक बोट घोटाले के मास्टरमाइंड बीएन तिवारी गिरफ्तार, STF मामले की कर रही पूछताछ

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 01:24 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की STF ने बाइक बोट घोटाले के मास्टरमाइंड बीएन तिवारी को गोमती नगर लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है।  तिवारी पर प्रदेश में लम्बे घोटाले का आरोप है इस मामले में उनके ऊपर पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस ने तिवारी की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपया का इनाम भी घोषित किया गया था। फिलहाल यूपी एसटीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार मामले की पूछताछ के लिए नोएडा थाने में पेश किया है। गिरफ्तार तिवारी से STF मामले में पूछताछ कर रही है।

बता दें  कि बाइक बोट घोटाला 3500 करोड़ रुपए का है। इसमें गॢवत इन्नोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड के खिलाफ इस घोटाले को लेकर नोएडा में एफआईआर दर्ज की गई। थीम गॢवत प्रमोटर्स लिमिटेड ने बाइक बोर्ड नाम की एक स्कीम शुरू की थी। इस दौरान लोगों को पैसे डबल करने का आश्वासन दिया गया। घोटाले में हजारों की संख्या में लोगों के साथ ठगी की गई है और जिन लोगों से ठगी की गई है। उनमें ज्यादातर लोग मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। जिस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर इस हाईप्रोफाइल केस की जांच कर आरोपी की तलाश कर रही थी।

Content Writer

Ramkesh