बागपत हाईवे पर 100 की रफ्तार से बाइक ट्रैक्टर से टकराई, ट्रॉली पलटी और युवक हुआ घायल – CCTV में देखिए डरावना हादसा!
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 10:52 AM (IST)
Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में मेरठ-सोनीपत हाइवे पर एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हाइवे पर दौड़ रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में बाइक जोरदार टकरा गई।
हादसे का मंजर
मिली जानकारी के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली सड़क पर पलट गई और बाइक सवार युवक कुछ मीटर तक सड़क पर घिसटता चला गया। आसपास मौजूद लोग तुरंत दौड़े और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की वजह और समय
पुलिस के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रैक्टर-ट्रॉली खेत से लौट रही थी। बाइक इतनी तेज रफ्तार से आ रही थी कि चालक ट्रॉली को समय रहते देख नहीं पाया और सीधे ट्रॉली के पिछले हिस्से से जा टकराया। टक्कर के झटके से ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर पलट गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हादसे का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग वीडियो देखकर हैरान हैं कि किस तरह तेज रफ्तार और लापरवाही कितनी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
पुलिस की कार्रवाई
बागपत पुलिस ने बताया कि हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच चल रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

