मंगेतर से बात कर रहा था युवक, बाइक सवार बोला- फोटो दिखा दो... फिर जो हुआ सपने में भी नहीं सोचा होगा
punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 08:43 AM (IST)

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वारणसी जिले होली के पर्व पर एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। जहां शुक्रवार रात सवा 11 बजे अज्ञात बाइक सवार बदमाश ने औसानगंज (बघवावीर रोड) निवासी दिलजीत उर्फ रंगोली को गोली मार दी। गोली दिलजीत के सीने के दाहिने हिस्से में लगी। घायल दिलजीत को पहले कबीरचौरा अस्पताल ले जाया गया, फिर बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी देर रात 3 बजे उसकी मौत हो गई।
प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग का मामला आया सामने
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस की प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। दिलजीत के चचेरे भाई विश्वजीत ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने दिलजीत की कथित प्रेमिका से पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि उसके प्रेमी के दोनों मोबाइल फोन बंद हैं। इस घटना के बाद दिलजीत के परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह, डीसीपी गौरव बंसवाल और एसीपी गौरव कुमार घटनास्थल और ट्रामा सेंटर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
जल्द होने वाली थी दिलजीत की शादी
बताया जा रहा है कि दिलजीत की शादी जल्द होने वाली थी। वह शादी में स्टेज सजाने का काम करता था और हाल ही में उसकी मंगेतर से 4 मई को शादी होने वाली थी। घटना के समय दिलजीत अपनी टीवीएस बाइक पर बैठकर मंगेतर से बात कर रहा था। तभी एक युवक, जो मास्क पहने हुए था, स्टेज सजाने की बात करते हुए वहां आया और कुछ फोटो दिखाने को कहा। इस दौरान जब दिलजीत मोबाइल में फोटो तलाशने लगा, तभी बदमाश ने उसे गोली मार दी और भाग निकला। इस घटना की आवाज सुनकर दिलजीत के पिता संतोष और पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दिलजीत को ई-रिक्शा के जरिए अस्पताल ले गए, जहां उसकी देर रात 3 बजे उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
CCTV फुटेज के जरिए की जा रही हमलावर की पहचान
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमलावर की पहचान की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दिलजीत एक युवती से प्रेम करता था, लेकिन 6 महीने पहले दोनों के बीच संबंध टूट गए थे। इसके बावजूद दिलजीत द्वारा युवती को परेशान करने की बात सामने आई है, जिस कारण उसके वर्तमान प्रेमी पर हत्या का शक जताया जा रहा है। दिलजीत 2 भाइयों में सबसे बड़ा था। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।