अमनमणि की जमानत पर सीमा सिंह ने उठाए सवाल, कहा- जाऊंगी सुप्रीम कोर्ट

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2017 - 11:24 AM (IST)

इलाहाबादः इलाहाबाद हाईकोर्ट से अमनमणि त्रिपाठी को जमानत मिलने के बाद सारा सिंह की मां सीमा सिंह ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है। सीमा सिंह ने कहा है कि वह तब तक लड़ाई करती रहैंगी, जब तक उनको इंसाफ नहीं मिलता।

फैंसले के खिलाफ जाऊंगी सुप्रीम कोर्ट, नहीं होनी चाहिए थी अमनमणि को बेल
सीमा सिंह ने कहा कि इस फैसले पर अमनमणि को बेल नहीं होनी चाहिए थी। इस तरह से तो जनता का विश्वास कानून से उठ जाएगा और अब मजबूरी में उन्हें  सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ रहा है। सीमा सिंह ने अमनमणि के पिता अमरमणि पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पूरी साजिश अमरमणि ने जेल में बैठे की थी, क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि सारा जिंदा रहे और उनकी प्रॉपर्टी का हक सारा को मिले।  इसी वजह के मद्देनजर उन्होंने फिरोजाबाद में अपने गुंडों से उनकी बेटी का कत्ल करवाया।

सारा लेना चाहती थी अमनमणि से तलाक
सीमा ने एक और खुलासा करते हुए कहा कि शादी से पहले भी कई बार अमनमणि ने सारा के घर पर गोली चलवाई थी और शादी का दबाव बनाया था। शादीे होने के बाद अमनमणि उनकी बेटी सारा को मारता-पीटता था। जिसके चलते सारा ने डाइवोर्स ले लेने का भी मन बना लिया था। इसी के तहत अमनमणि ने सारा की हत्या अपने गुंडों के साथ मिलकर कर दी।