BJP 7 सीटों में 5 पर आगे, सातवें राउंड की काउंटिंग जारी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 11:17 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को हुए उपचुनाव के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार सुबह शुरू हो गई है। भाजपा को इस उप चुनाव में एक बार फिर अपने जनाधार को जनता के बीच में बनाए रखने में कामयाब होती दिख रही है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की सात सीटों पर तीन नवंबर को हुए उपचुनाव में 53 फीसदी वोटरों ने 88 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद कर दिया था। जिन सीटों पर उपचुनाव हुआ था उनमें नौगांव सादात, टूंडला, बांगरमउ, बुलंदशहर, देवरिया, घाटमपुर और मल्हनी विधानसभा सीटें शामिल हैं। इनमें मल्हनी सीट पिछले विधानसभा चुनाव में सपा के खाते में गई थी बाकी सीटों पर भाजपा का कब्जा था।  फिलहाल रूझानों में में भाजपा पांच सीटों पर आगे चल रही है। वहीं एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हंै। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static