यूपी में मोदी लहर में BJP ने तोड़ा 37 साल का रिकॉर्ड, जानिए आखिर क्या है खास

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2017 - 06:49 PM (IST)

लखनऊ/जालंधर:उत्तर प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी के दम पर भारतीय जनता पार्टी की ऐेसी आंधी चली कि सत्ताधारी पार्टी सपा और मायावती की बसपा का सूपड़ा साफ हो गया। नोटबंदी के बवंडर के बावजूद भाजपा ने उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक बहुमत हासिल करते हुए 37 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 15 साल बाद सत्ता में तिहरे शतक से वापसी करते हुए बीजेपी ने सभी विपक्षी दलों को क्लीन बोल्ड कर दिया है। भाजपा से पहले 1980 में यूपी विधानसभा चुनाव में को वीर बहादुर सिंह के नेतृत्व में 309 सीटें मिली थीं लेकिन भाजपा ने 2017 चुनाव में सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 300 से ज्यादा सीटें जीत ली हैं।

यूपी में भाजपा की सबसे बड़ी जीत: मोदी
उत्तर प्रदेश में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गद गद हैं। मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, "लोगों के बीजेपी पर भरोसे जताने और प्यार देने के लिए शुक्रिया।" 32 साल में यूपी में बीजेपी की सबसे बड़ी जीत। " मोदी ने ट्वीट करते हुए इस जीत के लिए यूपी की जनता को हृदय से धन्यवाद दिया। मोदी ने कहा कि बीजेपी की ये ऐतिहासिक जीत विकास और सुशासन की जीत है। काशी के सांसद के रूप में काशी की जनता का अटूट विश्वास और अपार प्रेम पाकर वह अभिभूत हैं। पीएम मोदी ने बीजेपी को मिले अभूतपूर्व सपोर्ट पर युवाओं की जमकर सराहना की और बीजेपी कार्यकर्त्ताओं की कड़ी मेहनत को सैल्यूट किया।