संकट में देश की अर्थव्यवस्था, बीजेपी 'मैन Vs वाइल्ड' के तमाशे में व्यस्तः अखिलेश

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 05:50 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बेहद संकट के दौर से गुजर रही है और बीजेपी मैन वर्सेज वाइल्ड के तमाशे में व्यस्त है। अखिलेश यादव ने देश के आर्थिक संकट को लेकर चिंता जाहिर की है।

उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ने 2024-25 तक भारत को 5 हजार अरब डॉलर की इकॉनमी बनाने का वादा तो किया है, लेकिन संकेतों के मुताबिक ये दावा खोखला नजर आ रहा है। अखिलेश यादव के कहा है कि श्रम ब्यूरों के सर्वे के मुताबिक पिछले 6 सालों में 3.7 करोड़ किसानी के कामों से अलग हो गए। वहीं बीते पांच साल में करीब 60 हजार किसानों ने आत्महत्या की है। एक करोड़ से ज्यादा नौकरियां चली गईं।
 

Tamanna Bhardwaj