बागपत में BJP प्रत्याशी के काफिले पर हमला, सहेंद्र सिंह ने भागकर बचाई जान, देखिए तस्वीरें

punjabkesari.in Wednesday, Feb 09, 2022 - 05:40 PM (IST)

बागपत: यूपी विधानसभा चुनाव की तारीख करीब है और लगातार प्रत्याशियों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को बागपत में भाजपा प्रत्याशी सहेंद्र सिंह के काफिले पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि उनके रोड शो के दौरान आक्रोशित लोगों ने उनपर गोबर फेंका।

इतना ही नहीं समर्थकों को बीच सड़क पर लाठी-डंडों और लात-घूसों से पीटा गया। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मामला छपरौली विधानसभा है। यहां छपरौली से विधायक और भाजपा प्रत्याशी सहेंद्र सिंह समर्थकों के साथ रोड शो के लिए निकले। इस दौरान लोगों ने विरोध करते हुए पत्थर मारने शुरू कर दिए। देखते ही देखते हंगामा बढ़ता रहा।

विरोध देखते ही भाजपा प्रत्याशी तो किसी तरह से जान बचाकर निकल गए, लेकिन पीछे से आ रहे समर्थक मामला जानने के लिए रुक गए। तभी लोगों ने उनको लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देखते पुलिस बामुश्किल स्थिति पर काबू पाया।

इस पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर 4 लोगों की पहचान करके उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। अन्य की पहचान की जा रही है, अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। जांच करके वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। एसपी का कहना है कि मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सीओ बड़ौत हरीश भदौरिया का कहना है कि अभी तक इस मामले में तहरीर नहीं मिली है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj