राज्यसभा की एक सीट के लिए प्रत्याशी चयन में असमंजस में BJP

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 01:18 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट पर आगामी 24 अगस्त को होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर भारतीय जनता पार्टी अभी तक असमंजस में है और नाम तय नहीं कर पाई है। राज्यसभा का यह उपचुनाव समाजवादी पार्टी के बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से रिक्त हुई सीट पर हो रहा है।

विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से यह सीट भाजपा के पास आना तय है। इसलिये इस सीट के लिये कई नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि इस सीट पर चुनाव की प्रक्यिा 6 अगस्त से शुरू हो गई है लेकिन अब तक किसी ने भी नामांकन नहीं भरा है। नामांकन की अंतिम तारीख 13 अगस्त है।

उम्मीद है कि भाजपा 11 या 12 अगस्त तक प्रत्याशी तय कर देगी। इस सीट से अन्य किसी दल के प्रत्याशी के उतरने की उम्मीद कम है क्योंकि यह सीट भाजपा के पस जाना तय है। लोकसभा चुनाव के पहले समाजवादी पार्टी से भाजपा में आये नरेश अग्रवाल का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है । 

Tamanna Bhardwaj