बीजेपी नेताओं पर हमले के बाद भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की चुनाव आयोग से मुलाकात

punjabkesari.in Wednesday, Feb 16, 2022 - 07:54 PM (IST)

लखनऊ: मैनपुरी जिले के करहल विधान सभा से बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हुए हमले के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मुलाकात कर ज्ञापन सौंप। शिकायत के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी पर जमकर कर निशाना साधा। उन्होंने कहा हार से बौखलाई सपा अपने पालतू गुंडों से एसपी सिंह ने बघेल पर हमला कराया। जिसमें उनके गाड़ी का सीसी टूट गया। हालांकि इस मामले में गृह मंत्रालय ने पंजाब और उत्तर प्रदेश के करीब  24 बीजेपी नेताओं को सुरक्षा बढ़ा दी है। 

बता दें कि मैनपुरी जिले में करहल विधान सभा से प्रचार कर निकल रहे थे इसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर पत्थर और डंडे से हमला बोल दिया।  जिससे उनके गाड़ी के शीशे टूट गए। हालांकि उन्हें किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई। भाजपा इसे लेकर हर बूथ पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है। 

Content Writer

Ramkesh