Ayodhya News: पीड़िता के घर पहुंचा BJP डेलिगेशन, अयोध्या रेप मामले में सियासत गरमाई
punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 01:23 PM (IST)
Ayodhya News: अयोध्या रेप मामले में सियासत बढ़ती ही जा रही है। आज रेप पीड़ित के परिवार से मिलने के लिए बीजेपी प्रतिनिधिमंडल उसके घर पर पहुंची है। यह प्रतिनिधि मंडल पूरे मामले की रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेगा। प्रतिनिधि मंडल मे सांसद बाबूराम निषाद, सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप शामिल है।
बता दें कि अयोध्या में नाबालिग बच्ची से गैंगरेप मामले में आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी बुलडोजर की गई है। भारी पुलिस फोर्स बुलडोजर के साथ बेकरी पर पहुंची थी। कार्रवाई करते हुए बेकरी को गिराया गया। आरोपी पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप भी लगा है। इससे पहले मोईद खान की बेकरी पर छापे की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। बेकरी पर फूड विभाग ने छापा मारा और दुकान में बन रहे सामानों का सैंपल लिया गया। बेकरी को सील कर दिया गया है।
बेकरी का लाइसेंस होगा रद्द
आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर फूड विभाग ने छापा मारा। छापे की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। दुकान में बन रहे सामानों का सैंपल लिया गया। यह कार्रवाई सहायक खाद्य आयुक्त मानिकचंद सिंह ने की। बेकरी का लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा।
धमकाने के आरोप में मामला दर्ज
नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी और समाजवादी पार्टी (सपा) नेता समेत दो लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। अब इस मामले में एक और बड़ा एक्शन लिया गया है। पीड़िता और उसके परिजनों पर सुलह के लिए दबाव बनाया जा रहा था।सुलह न करने पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगा है। इस आरोप में सपा नेता व नगर पंचायत भदरसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा व एक अन्य के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपियों पर रात 11:00 बजे जिला महिला अस्पताल जाकर पीड़ित परिवार को सुलह करने की दी धमकी का आरोप लगा है।