वाराणसी से चुनाव ना लड़ने के लिए BJP ने दिया था 50 करोड़ का ऑफर: तेज बहादुर

punjabkesari.in Friday, May 03, 2019 - 09:36 AM (IST)

वाराणसी: बीएसएफ के बर्खास्त जवान व सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में पर्चा खारिज होने के बाद तेज बहादुर यादव ने यहां भाजपा पर सनसनीखेज आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने वाराणसी से चुनाव ना लड़ने के लिए उसे 50 करोड़ का ऑफर दिया और दबाव भी बनाया था।

तेज बहादुर ने बताया कि पहले निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने के बाद जब वह घर पहुंचे तो वहां आए भाजपा के लोगों ने 50 करोड़ का ऑफर दिया था। ऑफर देने वालों का नाम उन्होंने बताने से इन्कार करते हुए कहा कि वे शातिर लोग हैं। नाम खोलने पर उनकी हत्या कराई जा सकती है। नामांकन खारिज होने पर उन्होंने कहा कि पहले से ही आशंका थी कि नामांकन खारिज कराने के लिए भाजपा सारे हथकंडे अपनाएगी इसलिए ही मेरे साथ शालिनी यादव ने गठबंधन प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया था।

तेज बहादुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने ही उसे बर्खास्त कराया है। मेरे बेटे की हत्या की जाती है और उसकी जांच तक नहीं होती। बेटे की मौत के समय ही उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की प्रतिज्ञा की थी।

Anil Kapoor