सिद्धार्थनाथ का सपा पर पलटवार, कहा- BJP को मोतियाबिंद नहीं बल्कि अखिलेश बने धृतराष्ट्र

punjabkesari.in Thursday, Oct 07, 2021 - 05:58 PM (IST)

लखनऊ: लखीमपुर मामले को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) अखिलेश यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा को मोतियाबिंद नहीं हुआ है बल्कि अखिलेश धृतराष्ट्र हो गए हैं। यही वजह है कि उनको भाजपा का किया हुआ कुछ दिखता ही नहीं है।       

सपा अध्यक्ष ने गुरूवार सुबह ट्वीट किया था ‘‘ ‘लखीमपुर हत्याकांड' में नये वीडियो साक्ष्यों के बावजूद भी भाजपा सरकार को कुछ नज़र नहीं आ रहा है। भाजपा को सत्ता के दंभ का मोतियाबिंद हो गया है। भाजपा सरकार में दिल्ली से लेकर लखनऊ तक की ये निष्क्रियता स्वयं में आपराधिक है। बेहद शर्मनाक। घोर निंदनीय।''  इसके जवाब में सिंह ने कहा कि लखीमपुर की घटना को लेकर सपा और कांग्रेस की साजिश पूरे प्रदेश में अराजकता फैलाने की थी। दोनों दलों की मिली भगत जगजाहिर है। पर अंधे सिपाही और कानी घोड़ी की इस बेमेल और मौका परस्त दोस्ती को जनता ने ठुकरा दिया।       

उन्होंने कहा ‘‘ सत्ता की लोलुपता में आपने (अखिलेश यादव) लोकसभा चुनाव में हाथी को भी साइकिल पर बिठाया, पर आपकी दाल नहीं गली। गलेगी भी नहीं। क्योंकि अंधे के हाथ बार-बार बटेर नहीं लगती। आपको भले न कुछ दिखता हो जनता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुआई में एक दमदार, ईमानदार और पारदर्शी सरकार का काम देख रही है। उसने यह भी देखा कि किस तरह समस्या का समाधान न होने तक लखीमपुर की घटना में उन्होंने निजी दिलचस्पी ली एवं किसानों से खुद संवाद बनाए रखा।'' 

सीएम योगी ने मृत किसानों के आश्रितों को मुआवजा, परिवार के एक व्यक्ति को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी, मामले की न्यायिक जांच के लिए त्वरित पहल की। उनकी संवेदनशीलता की पीड़ित परिवार के परिजन भी सराहना कर रहे हैं, पर आपको यह सब नहीं दिखेगा, क्योंकि देखना ही नहीं चाहते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static