मुझे हिन्दू नहीं मानती BJP: अखिलेश यादव

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 12:54 PM (IST)

पीलीभीतः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा मुझे हिन्दू नहीं मानती है। सरकार ने कर्जमाफी का वायदा किया था, लेकिन आज भी किसान कर्ज की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं।

उन्होंने आंवला के पथरी गांव निवासी मृतक किसान कुवरपाल के परिवार को दो लाख रुपये की मदद की। अखिलेश ने सर्किट हाउस में ही पीड़ित परिवार को 50 हजार की मदद की, बाकी मदद पार्टी और करेगी। साथ ही उन्होंने योगी सरकार से 20 लाख रुपये की मदद देने की बात कही।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ये बयान रामपुर से वापस जाते समय दिया। अखिलेश ने बताया कि वो आजम खान के परिवार का हाल जानने गए थे। अखिलेश ने रामपुर में आजम के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन का भी आयोजन किया था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static