ओबीसी समाज को उनके अनुपात के हिसाब से हक देना नहीं चाहती है BJP: अखिलेश

punjabkesari.in Saturday, Sep 25, 2021 - 12:20 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Akhilesh) ने भारतीय जनता पार्टी जमकर निशाना साधा है उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ओबीसी समाज लम्बे समय से गणना की मांग कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी  ने (Bharatiya Janata Party) उस मांग को ठुकरा दिया है। इससे साफ जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी ओबीसी समाज को उनके अनुपात के हिसाब से हक देना नहीं चाहती है। उन्होंने कहा कि धन-बल की समर्थक भाजपा शुरू से ही सामाजिक न्याय की विरोधी है।
PunjabKesari
बता दें कि बसपा प्रमुख ने  मायावती (Mayawati) ने भी ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय में हलफनामा दायर करके पिछड़े वर्गों की जातीय जनगणना कराने से साफ तौर पर इनकार कर देना, अति-गंभीर व अति-चिन्तनीय है। जो भाजपा के चुनावी स्वार्थ की ओबीसी राजनीति का पर्दाफाश करता है और उनकी कथनी व करनी में अंतर को उजागर करता है। सजगता जरूरी।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static