गृहप्रवेश के बाद बोलीं मायावती, महंगाई-बेरोजगारी पर लगाम लगाने में विफल रही मोदी सरकार

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 01:33 PM (IST)

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती शनिवार रात अपने नए बंगले में शिफ्ट हो गईं। इससे पहले वह अपने दिल्ली स्थित अावास में रह रही थीं। SC के आदेश के बाद मायावती ने सरकारी बंगला छोड़ दिया था। नए बंगले में आने के बाद मायावती ने रविवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्यों और केंद्र में बीजेपी सरकारें विविधतापूर्ण रणनीतियों से अपनी असफलताओं को छिपाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं किया है। वे राजनीतिक लाभ के लिए अटल जी की मौत का उपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं।

जानिए, नए घर में प्रवेश के बाद और क्या बोलीं बसपा सुप्रीमो मायावती:-

- आगामी चुनाव में बीजेपी का सफाया होगा

- अटल जी की मृत्यु को भुनाने में लगी है बीजेपी

- बेरोजगार किसानों से किए गए वादों को नहीं निभाया गया

- बीजेपी अपने चुनावी वादों को भुला चुकी है

- विदेशों से कालाधन लाने में नाकाम रही बीजेपी

- चुनावों में अलग-अलग हथकंडे अपनाती है बीजेपी

- नोटबंदी से देश में बेरोजगारी बढ़ी

- जीएसटी से व्यापारी वर्ग नाराज

- पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों ने जनता की कमर तोड़ दी

- अब जनता के सामने बीजेपी की पोल खुली है

- बीजेपी का दलित विरोधी चेहरा साफ हो गया है

- बीजेपी ने गलत नीतियों से 100 से ज्यादा लोगों की जान ले ली

- रसोई गैस की कीमतें बढ़ीं, छोटे उद्योग बंद हो गए

- दलितों के उपर अत्याचार हो रहा है

Anil Kapoor