अगर BJP ताजमहल गिरा दे तो 2019 का चुनाव भी जीत जाएगीः आज़म

punjabkesari.in Sunday, Oct 22, 2017 - 09:56 AM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान ने एक पार्टी कार्यक्रम में बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बेटी पढ़ाओ, नारी सुरक्षा और प्यार जैसा शब्द उनके लिए सिर्फ ढिंढौरा है, जिसके अपने पत्नी-बच्चे नहीं होते, वो प्यार का अर्थ क्या जानेगा?

बता दें कि आज़म किठौर निवासी युसूफ खां के आवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। जहां उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले अगर इस मोहब्बत की निशानी को गिरा देते है, तो वो 2019 का चुनाव जीत जाएंगे।

आज़म ने बीजेपी विधायक संगीत सोम के ताजमहल को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि गोश्त का कारोबार करने वाला ताजमहल को गिराने की बात करता है। ताजमहल के नाम से अगर हिन्दू मुस्लिम झगड़ा होता है, तो ऐसे ताजमहल की कोई जरूरत नहीं है। जिस तरह से बीजेपी ने पिछला चुनाव मशीनों से जीता था, उसी तरह बीजेपी फिर से चुनाव जीत सकती है।