चुनाव के समय किए वादों को भूल गई BJP: प्रवीण तोगड़िया

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 10:17 AM (IST)

बुलंदशहरः विहिप के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.प्रवीण तोगड़िया ने बीजेपी सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय किए वादों को बीजेपी भूल गई है। अयोध्या में राम मंदिर और कश्मीर में हिन्दूओं को घर चाहिए, लेकिन सरकार तीन तलाक के मामले में उलझकर रह गई है।

बुलंदशहर पहुंचे प्रवीण तोगड़िया ने मीडिया से बातचीच करते हुए कहा कि 1984 में भी अयोध्या राम मन्दिर निर्माण का मामला न्यायालय में चल रहा था। लोगों ने लाठी, गोलियां खाई और 2014 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। राम मंदिर के लिए पिछले 32 सालों से आंदोलन कर रहे हैं। बीजेपी की केंद्र और उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार है। फिर भी अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर नहीं बन रहा।

उन्होंने कहा कि केंद्र में 4 साल से सरकार होने पर संसद में कानून पास कर राम मंदिर नहीं बनाया गया। मंदिर नहीं बनने से हिन्दू जनता के रूठने के कारण उपचुनाव में यूपी, राजस्थान सहित अन्य प्रांतों में भाजपा हारी है। 

Punjab Kesari