संगीत सोम पर कांग्रेस का तंज, कहा- प्रदेश और देश की आवाम को बांटने का संदेश दे रही बीजेपी

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2017 - 03:56 PM (IST)

लखनऊः बीजेपी विधायक संगीत सोम के ताजमहल को लेकर दिए गए विवादित बयान पर राजनीतिक भूचाल आ गया है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इस बयान को लेकर बीजेपी को घेरा है। बता दें कि इस बयान को लेकर समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने भी इसकी काफी निंदा की है। वहीं अब कांग्रेस ने भी जोरदार हमला बोला है।

आरएसएस की भाषा बोल रहे संगीत सोम
कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र मदान ने भी कोई कोर कसर ना छोड़ते हुए कहा कि संगीत सोम की इस तरह की भाषा सुनकर कोई आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकि वह आरएसएस की ही भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ ये सरकार सबका साथ, सबका विकास की बात करती है। वहीं दूसरी तरफ सिर्फ  2019 के चुनावों को मद्देनजर रखकर प्रदेश और देश की आवाम को बांटने का संदेश देती है।

संगीत सोम ने दिया था ये बयान
बता दें कि मेरठ के सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने मुगल कालीन शासकों के इतिहास को देश के लिए कलंक बताते हुए कहा है कि इतिहास से मुगलकालीन शासकों को निकालकर अब यूपी में हिंदुओं के इतिहास को दर्शाया और पढ़ाया जाएगा।
उन्होंने यह बयान आयोजित एक जनसभा के दौरान दिया।