BJP सरकार ने आतंकी मसूद अजहर को कंधार ले जाकर छोड़ा था: आजाद

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2019 - 08:02 AM (IST)

गाजियाबाद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि भाजपा सरकार आतंकवाद को खत्म करने का दावा करती है जबकि उसकी पार्टी की सरकार ने ही जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को रिहा किया था और अफगानिस्तान के कंधार पहुंचाया था।

गाजियाबाद के नजदीक मुरादनगर में कांग्रेस की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आजाद ने कहा कि भाजपा के एक भी नेता ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान नहीं की है जबकि कांग्रेस में ऐसे नेताओं की फेहरिस्त काफी लंबी है जिन्होंने देश के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर किए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कहा कि जीएसटी को गलत तरीके से लागू करने की वजह से 4.41 करोड़ औद्योगिक इकाइयों को नुकसान झेलना पड़ा है और उनके मालिकों ने उन्हें बंद कर देना पड़ा। आजाद ने कहा कि मौजूदा सरकार के समय में बलात्कार और अन्य अपराध बढ़ रहे हैं तथा सांप्रदायिकता अपने चरम पर है।

Anil Kapoor