सपा शासन में शुरू हुई परियोजनाओं का श्रेय ले रही है भाजपा सरकार: अखिलेश

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 08:44 AM (IST)

लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर बुधवार को आरोप लगाया कि वह सपा शासनकाल में शुरू हुई परियोजनाओं के उद्घाटन का श्रेय ले रही है। अखिलेश ने 21 परियोजनाओं के नाम गिनाते हुए टवीट किया, ''मान्यवर के सूचनार्थ प्रेषित सपा काल में शुरू हुई निम्नलिखित परियोजनाएँ, जिनके उद्घाटन का श्रेय आज की सरकार के द्वारा लिया जाना लम्बित है।'' 

इसके बाद उन्होंने एक एक कर परियोजनाओं के नाम गिनाये। इनमें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, 500 बेड सुपर स्पेशियलिटी चाइल्ड केयर वॉर्ड, बीआरडी, गोरखपुर, गोरखपुर से देवरिया फोर लेन मार्ग, देवरिया से सलेमपुर फ़ोर लेन मार्ग, वरुणा रिवर फ्रंट शामिल हैं।

अखिलेश ने अशफाक उल्ला खां ज़ू गोरखपुर, भदोही कालीन बाज़ार, सरस्वती सिटी इलाहाबाद, गोमती रिवर फ्रंट, कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट, मिर्ज़ापुर रोप-वे, केसी घाट सौन्दर्यीकरण, राधा रानी रोप-वे, इटावा लॉयन सफारी और आगरा मुग़ल म्यूज़ियम के नाम गिनाये। साथ ही आगरा कैफे, शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज, आम, आलू मंडी एक्सप्रेस-वे, कानपुर अमूल मिल्क प्लांट, कन्नौज गाय मिल्क प्लांट, नोएडा बुनकर बाज़ार और अयोध्या में भजन संध्या स्थल का उल्लेख किया।

Ajay kumar