मिड डे मील से 9 बच्चे बीमार, अखिलेश बोले-भाजपा सरकार पेट कहीं और भर ले पर बच्चों के जीवन से न खेले

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 10:07 AM (IST)

लखनऊ: पिछले कुछ महीनों से उत्तर प्रदेश में बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार की कमियां उजागर हो रही हैं। मिर्जापुर में बच्चों को नमक-रोटी खिलाए जाने का मामला हो या फिर सोनभद्र में एक बाल्टी पानी में एक लीटर दूध मिलाए जाने का। इन सब खबरों ने न केवल प्रदेश में फैले बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार को उजागर किया बल्कि यूपी की योगी सरकार की नाकामियों को भी सबके सामने रख दिया। अब मुजफ्फरनगर में मिड डे मील खाने से 9 बच्चे बीमार हो गए हैं। जब भोजन की जांच की गई तो उसमें मृत चूहा पाया गया है। 

मिड डे मील में बड़े स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा, ‘उप्र में ‘मिड डे मील’ में व्याप्त भ्रष्टाचार की वजह से कभी दूध में दस गुना पानी मिलाया जा रहा है तो कभी खाने में चूहा मरा मिल रहा है जिसके कारण आज मुजफ़्फ़ऱनगर में 9 बच्चे बीमार हो गए हैं। भाजपा सरकार से आग्रह है कि वो अपना पेट कहीं और से भर लें पर बच्चों के जीवन से न खेले।’

Ajay kumar