जासूस पार्टी बनकर रह गई BJP, संवैधानिक अधिकारों के दमन के खिलाफ संघर्ष करेगी कांग्रेस: लल्लू

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 07:36 PM (IST)

लखनऊ: पेगासस साफ्टवेयर के जरिये केन्द्र सरकार पर जासूसी और निजता के अधिकारों के हनन का आरोप लगाते हुये उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि संवैधानिक अधिकारों के दमन के खिलाफ कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा। लल्लू एवं विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना समेत प्रदेश के अन्य नेताओं को प्रदर्शन से रोकने के लिए हाउस अरेस्ट कर लिया गया जिसकी सूचना पर आक्रोशित कार्यकर्ताओं की भीड़ सुबह से ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निवास पर जुटना शुरू हो गई। बाद में कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन के लिये स्वास्थ्य भवन कैसरबाग से राजभवन तक मार्च के लिए जाते समय पुलिस से झड़प हुयी और लल्लू को गिरफ्तार कर इको गाडर्न ले जाया गया।

बता दें कि अराधना मिश्रा मोना, विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह व पूर्व सांसद राकेश सचान, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दकी, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला एवं सतीश अजमानी सहित अन्य नेताओं को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी पर लल्लू ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ जासूस पार्टी बनकर रह गई है और तानाशाही से लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती है, देश-प्रदेश का जनमानस आश्चर्यचकित है कि क्या काम सौंपा था वोट देकर भाजपा को, और सत्ता में पहुंचने के बाद तानाशाही रवैया से लोगों के अधिकारों को खत्म करने की कोशिश कर रही है, जासूसी कराकर निजता पर डाका डाल रही है।        


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static