चंद पूँजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए तीन कृषि कानून का लाई है भाजपा: वर्मा

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 01:38 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री लाज जी वर्मा ने योगी सरकार जमकर निशाना साधा है। उन्होंने विधानमण्डल में राज्यपाल के अभिभाषण को सरकार का पुलिंदा बताया। वर्मा ने कहा इतिहास में पहली बार हुआ जब राज्यपाल सरकार से असहत थी इस लिए विधान सभा में देर से आई। उन्होंने कहा सरकार किसानों को बिचौलियों के हाथ में बाधना चाहती है। प्रदेश में बेरोज़गारी चरम पर है। उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है। तब से महिलाओं पर रेप, हत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही है। योगी सरकार कहीं न कही अपराधियों को बचाने का प्रयास करती है जिससे अपराधियों को हौसले बुलंद हो रहे हैं। उन्होंने किसानों के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि चन्द पूँजीपतियों के को लाभ पहुंचाने के लिए तीन कृषि कानून का लाया गया है।

बता दें कि बृहस्पतिवार (आज )से उत्तर प्रदेश का बजट सत्र शुरू हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र के पहले दिन राज्य विधानमंडल की संयुक्त बैठक से एक दिन पहले बुधवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा,मुख्यमंत्री ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी।
 

Content Writer

Ramkesh