बुंदेलखंड पर सियासत से बाज आए भाजपा: सपा

punjabkesari.in Friday, May 06, 2016 - 08:51 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लखनऊ में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) समेत अन्य विपक्षी दलों को बुंदेलखंड में पानी की समस्या को लेकर राजनीति करने से बाज आने की नसीहत देते हुए आज दावा किया कि सूबे में उसकी पार्टी की सरकार अपने संसाधनो के बूते बुन्देलखण्ड के लोगों को ज्यादा से ज्यादा राहत पहुंचाने के लिए कृत संकल्प है।
 
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने आज यहां कहा कि बुन्देलखण्ड को लेकर बेहद संवेदनशील प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाल ही में 2 बार सूखा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और गरीबों, किसानों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए। उनकी प्यास बुझाने के लिए 402 टैंकर लगाए गए हैं। भाजपा समेत अन्य विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा जिन्हें हर चीज में खोट देखने की आदत हैं, दृष्टिदाेष के शिकार ऐसे विपक्षी बुन्देलखण्ड की त्रासदी को भी राजनीतिक रुप से भुनाने और सरकार के विरुद्ध दुष्प्रचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं।