भाजपा को पहले और आज भी है ब्राह्मणों का समर्थन: ब्रजेश पाठक

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 03:19 PM (IST)

लखनऊ: आतंकी विकास दुबे के कथित मुठभेड़ पर पूछे गए सवाल पर उत्तर प्रदेश के मंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार ने पूरे मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिये हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर ब्राहमणों के नाम पर फर्जी एकाउंट बनाकर सरकार को बदनाम किया जा रहा है। जबकि हकीकत यह है कि भारतीय जनता पार्टी को ब्राह्मणों का समर्थन पार्टी के गठन के पहले दिन से ही प्राप्त है और आज भी ब्राह्मणों का समर्थन भाजपा सरकार को ही है। 

गौरतलब है कि विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर लेकर लौट रही यूपी एटीएस और यूपी पुलिस ने रास्ते में कथित मुठभेड़ में उसे मार गिराया। सोशल मीडिया पर कथित मुठभेड़ की कई तस्वीरें वायरल हुईं जिसमें साफ तौर पर मुठभेड़ पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 

Ajay kumar