अखिलेश ने कसा तंज, कहा- जिस एयरपोर्ट का लोकार्पण कर रहे PM मोदी उसमें एक भी ईंट नहीं लगाई BJP

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 12:05 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कुशीनगर में  जिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण कर रह है वह समाजवादी पार्टी की देने है। अखिलेश ने भारतीय जनता पार्टी ने कुशीनगर एयरपोर्ट में भाजपा ने एक भी ईंट नहीं लगाई है। जबकि केंद्र की सरकार इसका उद्घाटन कर रही है। उन्होंने कहा भाजपा अपनी  कैंची,फीता,मामला, मिठाई लेकर सिर्फ उद्घाटन कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा याद रखें पायलट बनने से प्लेन आप नहीं हो जाता है। अखिलेश ने कहा कि जिस रनवे से आप उड़ान भर रहे हैं उसकी जमीन किसी और ने तैयार की थी। 
PunjabKesari
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में 260 करोड़ से नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इसके साथ ही यह यूपी का तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। जहां श्रीलंका के कोलंबो से "बुद्ध के अवशेष, महासंघ और श्रीलंका के कैबिनेट मंत्री नमल राजपक्षे सहित बौद्ध भिक्षुओं को लेकर पहला विमान उतरा। जिसका पीएम मोदी ने स्वागत किया। इस दौरान के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static