BJP कर रही है मतों का ध्रुवीकरण: रालोद

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 03:35 PM (IST)

लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने प्रयागराज में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर मतों के ध्रुवीकरण का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जावेद अहमद ने निर्वाचन आयोग को भेजे पत्र में शिकायत की है कि प्रयागराज में भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के पक्ष में यादव समाज को भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश और प्रबुद्व यादव संगम के अध्यक्ष सखा राम सिंह यादव ने भाजपा उम्मीदवार को वोट देने की अपील की है।

अहमद ने कहा कि भाजपा जातीय और साम्प्रदायिक संगठनों का ध्रुवीकरण करने के लिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है। सोशल मीडिया में वायरल प्रबुद्ध यादव संगम का पत्र आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है उन्होंने इस सिलसिले में संगठन और भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Anil Kapoor