BJP राममंदिर के माध्यम से वोटों का ध्रुवीकरण कर रही हैः यशवंत सिन्हा

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 07:39 AM (IST)

अयोध्याः रामनगरी अयोध्या में राममंदिर निर्माण की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने राम मंदिर से संबंधित सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की चर्चा करते हुए कहा कि इस निर्णय को उदार हिंदू-मुस्लिम समेत सभी ने स्वीकार किया लेकिन भाजपा चुनाव को प्रभावित करने के लिए वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहती है और इसी उद्देश्य से वह भूमि पूजन समारोह का आयोजन कर रही है।

सिन्हा ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का इरादा मीडिया के माध्यम से गैर मुद्दों का प्रचार करके वास्तविक मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि सत्तारूढ़ दल के लोग खुद को कानून से ऊपर समझते हैं इसलिए उनके लिए कुछ भी प्रतिबंधित नहीं है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस तरह के समारोह का आयोजन करके सरकार ने खुद अपने आदेशों का मजाक उड़ाया है। इस समारोह में भाग लेकर प्रधानमंत्री भी अपनी ही सरकार के आदेशों का उल्लंघन करेंगे। उन्होंने कहा कि समारोह की तैयारी के कारण अयोध्या में कोरोनो वायरस का संक्रमण फैल गया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static