BJP हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर देश व समाज को बांटकर सियासी रोटियां सेंक रहीः आजम

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 05:32 PM (IST)

रामपुरः अपने तल्ख तेवरों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले आजम खान ने एक बार फिर केंद्र और प्रदेश की सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हिन्दू-मुसलमान के नाम पर देश व समाज को बांटकर सियासी रोटियां सेंक रही है। 

आजम ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह जौहर यूनिवर्सिटी को बंद कराने की कोशिश कर रही है, क्योंकि वह हिंदू और मुसलमान को बांटकर अपने राजनीतिक रोटियां सेंक सके।

वहीं अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए आजम ने कहा कि वो तो हमें मालूम ही है कि उन्हें बहुमत मिल जाएगा, लेकिन इसका उदेश्य यह था कि 4 साल से परेशान सभी राज्य के लोग अपनी बातें खुलकर सामने रख सके। 

इस दौरान आजम ने लोकतंत्र पर खतरा बताते हुए कहा कि जब इंसाफ करने वाले जजों ने जनता से इंसाफ मांगा तो आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि देश में कितनी अराजकता फैली हुई है और किस तरह का लोकतंत्र है।
 

Ruby