थाने से भाई को छुड़ाने की कोशिश के बाद BJP नेता फरार, इनाम घोषित

punjabkesari.in Monday, Aug 20, 2018 - 07:37 AM (IST)

गोरखपुर: पुलिस ने बीते 31 जुलाई को राजघाट थाने में हंगामा-तोड़फोड़ करने और पुलिस हिरासत से भाई को छुड़ाने की कोशिश के आरोप में फरार चल रहे भाजपा पार्षद सौरभ विश्वकर्मा पर पुलिस ने 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया है। दरअसल, पूरा मामला असली हिन्दू युवा वाहिनी और नकली हिन्दू युवा वाहिनी से जुड़ा हुआ है।

बता दें कि भाजपा पार्षद सौरभ विश्वकर्मा का भाई चंदन हिन्दू युवा वाहिनी भारत से जुड़ा हुआ है। 31 जुलाई को राजघाट पुलिस ने चंदन को एक व्यक्ति को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। सूचना पाकर मौके पर सीएम योगी की हिन्दू युवा वाहिनी से अलग होकर हिन्दू युवा वाहिनी भारत बनाने वाले सुनील सिंह भी पहुंच गए।

सुनील और सौरभ विश्वकर्मा ने मिलकर भाई को छुड़ाने के लिए थाने पर अपने समर्थकों संग हंगामा किया और तोड़फोड़ की। पुलिस ने इस मामले में सुनील सिंह समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं थाने में हंगामा और तोड़फोड़ के अलावा अन्य संगीन धाराओं में पुलिस ने पार्षद सौरभ विश्वकर्मा पर भी मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश करना शुरू कर दी लेकिन वह फरार चल रहा है।

Anil Kapoor