BJP नेत्री का आरोप- सदस्यता अभियान चलाने पर पति पर हुआ हमला, तोड़ी नाक

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2019 - 10:47 AM (IST)

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सदस्यता अभियान चलाने पर बीजेपी नेत्री फरहीन मोहसिन के पति पर हमला करने का मामला सामने आया है। बीजेपी नेत्री का आरोप है कि उसे भाजपा के लिए काम करने पर हत्या की धमकी दी गई, फिर उसके पति पर हमला किया गया।

फरहीन का कहना है कि वह तीन तलाक बिल पास होने के बाद इलाके में बीजेपी का सदस्यता अभियान चला रही थी। इसी को लेकर उसे जान से मारने की धमकी दी गई और उसके पति मोहम्मद मोहसिन पर हमला किया गया। मोहसिन ने बताया कि 7 से 8 लोग उसके आफिस में घुसे और उसपर हमला कर दिया। महिला ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।

वहीं इस पर एसपी अभिषेक का कहना है कि एक महिला ने मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसके द्वारा सदस्यता अभियान चलाए जाने पर कुछ लोगों ने उसे धमकी दी है और हिंसा का प्रयोग किया है। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। 

Deepika Rajput