बीजेपी नेता अमर किशोर बम बम ने वायरल वीडियो पर दी सफाई, कहा- कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं जिलाध्यक्ष रहूं
punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 07:31 PM (IST)
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमरकिशोर बम बम एक वायरल वीडियो को लेकर विवादों में घिर गए हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में उन्हें एक महिला कार्यकर्ता के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा जा रहा है। ये वीडियो भाजपा कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ था। जिसके बाद बीजेपी नेताओं और संगठन में हड़कंप मच गया। इस वीडियो को लेकर विपक्ष बीजेपी पर हमलावर हो गया है।
वायरल वीडियो पर नेता ने दी सफाई
वहीं, वायरल वीडियो को लेकर अमर किशोर ने दावा किया है कि महिला को चक्कर आ रहा था जिस वजह से उन्होंने उसे सहारा दिया। उसके बाद वह सीढ़ियों से ऊपर चली गई। उन्होंने कहा किसी की मदद अगर जुर्म है तो इसे लेकर मैं कुछ नहीं कह सकता हूं। नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि वीडियो हमारे ही कर्मचारियों ने वायरल की है।
अप्रैल महीने की बताई जा रही है वीडियो
उन्होंने बताया कि यह घटना 12 अप्रैल की है। उन्होंने कहा कि"कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं जिलाध्यक्ष रहूं इस वजह से ये सब किया गया है। बताया जा रहा है कि घटना की CCTV फुटेज प्रदेश अध्यक्ष को भेजी दी गई है। फिलहाल अब देखना होगा कि क्या हाईकमान क्या एक्शन लेता है।