पुलिस के साथ मारपीट, गाली-गलौज करने पर BJP नेता व भाई गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 01:06 PM (IST)

वाराणसी: शहर के लंका थाना अंतर्गत सुंदरपुर में जिला पंचायत के सदस्य को कुछ लोगों के साथ मिलकर पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भाजपा के जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र पटेल और उनके भाई बिंदु पटेल को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात को भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र पटेल का बेटा विकास पटेल बिना मास्क लगाए घूम रहा था। घूमने की वजह पूछने पर विकास अन्य लोगों के साथ मिलकर पुलिस से हाथापाई करने लगा। कुछ देर में जिला पंचायत सदस्य भी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पुलिस से उलझ गए और मारपीट करने लगे। सुंदरपुर चौकी प्रभारी सुनील गौड़ की तहरीर पर सुरेंद्र पटेल, उसके भाई बिंदु पटेल, बेटे विकास पटेल, चचरे भाई संतोष पटेल के खिलाफ नामजद तथा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभाकर चौधरी ने बताया कि कुछ लोग निरुद्ध क्षेत्र में बिना मास्क लगाए घूम रहे थे। पुकिसकर्मियों के टोकने पर वे उनसे गाली-गलौज के साथ ही मारपीट करने लगे। पुलिस ने इस मामले में दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें जिला पंचायत का सदस्य भी शामिल है। उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि संदेश जाए कि पुलिस के साथ बदसलूकी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static