BJP नेता पर लगा जमीन कब्जाने और महिला से मारपीट करने का आरोप

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2017 - 03:01 PM (IST)

कन्नौजः भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पर दबंगों के साथ मिलकर महिला की भूमि कब्जाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं पीड़ित महिला को चोटें भी आई हैं। पीड़िता का आरोप है कि नेता सत्तापक्ष की धमकी देकर जमीन कब्जाना चाहता है। साथ ही पीड़िता ने पुलिस पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई ना करने का भी आरोप लगाया है।

सदर कोतवाली के मोहल्ला देविनटोला सरायमीरा की रहने वाली निशा कटियार ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ कटियार उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहता है। आए दिन वह सत्ता पक्ष की धमकी देता रहता है। कुछ दिन पहले आरोपी नेता 6-7 दबंगों के साथ दरवाजा तोड़कर घर में घुस आया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।

जिसके बाद उसने दबंगो के साथ मिलकर पीड़ित निशा और परिवार को डंडो और जूते-चप्पलों से पीटा। इससे महिला को गंभीर चोटें आई हैं। किसी तरह पूरे परिवार ने पड़ोस के घर में जाकर अपने आपको बचाया। महिला आरोप लगाया कि जमीन कब्जाने के लिए पहले से ही धमकी देता आ रहा है। वह बीते दिन आरोपी पर कार्रवाई की गुहार को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची थी, लेकिन वहां भी किसी ने मेरी एक ना सुनी।