सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को हटाने की मांग, BJP नेता जमाल सिद्दीकी ने लोकसभा अध्यक्ष और CM को भेजा पत्र

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 07:50 PM (IST)

यूपी डेक्स: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को संसद मार्ग स्थित जामा मस्जिद के इमाम पद से हटाए जाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को औपचारिक पत्र भेजा है। जमाल सिद्दीकी ने अपने पत्र में सवाल उठाया है कि क्या नदवी का मस्जिद का इमाम पद लाभ के पद (Office of Profit) की श्रेणी में आता है। उन्होंने इस विषय में स्पष्टता मांगी है और संबंधित प्रावधानों की समीक्षा करने का आग्रह किया है।

PunjabKesari

मस्जिद परिसर के "राजनीतिक उपयोग" का आरोप
सिद्दीकी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मोहिबुल्लाह नदवी ने जामा मस्जिद के परिसर का कथित तौर पर समाजवादी पार्टी की गतिविधियों के लिए दुरुपयोग किया है। उन्होंने इसे आस्थागत स्थल का राजनीतिक उद्देश्य के लिए उपयोग करार देते हुए इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है।

PunjabKesari

दिल्ली वक्फ बोर्ड की भूमिका भी सवालों के घेरे में
पत्र में यह भी संकेत दिया गया है कि चूंकि जामा मस्जिद संसद मार्ग दिल्ली वक्फ बोर्ड के अधीन आती है, ऐसे में किसी निर्वाचित प्रतिनिधि द्वारा उसका पदभार संभालना कानून और नैतिकता दोनों के लिहाज से सवालों के घेरे में आता है। सिद्दीकी ने नदवी को तुरंत इस पद से हटाने की अपील की है।
इस पूरे मामले पर अभी तक समाजवादी पार्टी या मोहिबुल्लाह नदवी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static