सपा सांसद के बयान पर भड़के बीजेपी नेता संगीत सोम, कहा- 'ये रामजीलाल सुमन का नहीं अखिलेश का बयान है'

punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 03:37 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: भाजपा के फायर ब्रांड नेता और पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राणा सांगा पर दिए बयान सपा सांसद का नहीं बल्कि अखिलेश यादव का ये बयान है। ऐतिहासिक राणा सांगा पर टिप्पणी करना अखिलेश यादव के लिए आज से राजनीतिक करियर खत्म हो गया है।

PunjabKesari

उन्होंने मेरठ हत्याकांड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुस्कान और साहिल को फांसी की सजा होनी चाहिए। मुजफ्फरनगर चरथावल क्षेत्र में नाबालिग लड़की के छेड़छाड़ मामले में सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है औरंगजेब की कब्र को तोड़फोड़ कर समुद्र में फेंक देना चाहिए। पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम ने कहा कि औरंगजेब की निशानियों को भारत से हटाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अब देश से आतताइयों का सफाया हो चुका है। पहले बाबर की निशानी मिटा कर मंदिर बनवाया गया, अब समय आ गया है कि औरंगजेब की निशानी भी खत्म की जाए।

संगीत सोम ने कहा कि आज देश की जनता जाग चुकी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जनता ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, काशी में भगवान भोलेनाथ का भव्य मंदिर और मथुरा में भगवान कृष्ण का मंदिर बनाने का कार्य किया है। उन्होंने लोगों से शपथ दिलाई कि वे इस काम को और भी आगे बढ़ाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static