भाजपा नेता को बांधकर पीटा, पहले 4-5 थप्पड़, फिर 40 मिनट लगातार... मारने वाला सेक्योरिटी इंचार्ज गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 01:01 PM (IST)

गोरखपुर: मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में एक सिक्योरिटी इंचार्ज ने भाजपा नेता को 40 मिनट तक बंधक बनाकर पिटाई की। घटना की सूचना पर BJP कार्यकर्ता और पुलिस पहुंची। दोनों पक्षों को थाने ले गई। बीजेपी नेता की शिकायत पर कोतवाली में 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
आपको बता दें कि मारपीट का यह मामला मंगलवार का है। पीड़ित भाजपा नेता का आरोप है कि आकाशवाणी के बाहर एक मीडिया संस्थान को इंटरव्यू देने गए थे। मगर गार्ड ने वहां पर वीडियो बनाने से मना कर दिया। मैंने विरोध किया तो वह भड़क गया। इसके बाद मुझे पीट दिया।
पीड़ित BJP के जिला उपाध्यक्ष बृजेश मणि मिश्रा ने बताया- मंगलवार यानी 14 अक्टूबर को एक मीडिया संस्थान ने नगर निगम के पास इंटरव्यू के लिए बुलाया था। जब हम आकाशवाणी पहुंचे और थोड़ा प्राइवेसी मांगते हुए गेट पर बैठे गार्ड से अनुमति मांगी। उसी समय सिक्योरिटी इंचार्ज देव भूषण सिंह पहुंचे और परिसर में वीडियो रिकॉर्डिंग पर आपत्ति जताई। जबकि मैंने सिक्योरिटी इंचार्ज को अपना परिचय दिया। उनसे कहा कि मैं भाजपा का जिला उपाध्यक्ष और गोरखनाथ संस्कृत विद्यापीठ में पढ़ाता हूं। कुछ मिनट की रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं और इसके लिए रजिस्टर में एंट्री भी करने को तैयार हैं।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
जिला उपाध्यक्ष के पिटाई की सूचना पर परिसर के बाहर बड़ी संख्या में BJP कार्यकर्ता जुट गए। उन्होंने सिक्योरिटी इंचार्ज को बाहर निकालने को बोला और तत्काल कार्रवाई की मांग की। वहीं, पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।