मुगलसराय का नाम बदला गया ताे 6 इंच छाेटा कर देंगे, लगे धमकी भरे पाेस्टर

punjabkesari.in Monday, Oct 30, 2017 - 05:02 PM (IST)

चंदौलीः हाल ही में याेगी सरकार ने मुग़लसराय स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर करने की घाेषणा की थी।

इस घाेषणा के बाद बीते 7/8 अक्टूबर की रात में मुग़लसराय नगर में कई जगहाें पर धमकी भरा पोस्टर मिला। इस पाेस्टर में धमकी दी गई थी कि ..यदि मुगलसराय का नाम बदला गया ताे चिन्हित सभी 13 लाेगाें काे लिस्ट वाइज 6 इंच छाेटा कर दिया जाएगा। इसमें सम्मलित वही लाेग हैं जाे जाे मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलने में कार्यरत हैं।
               
धमकी भरा पाेस्टर मिलने के बाद बीजेपी ने आराेपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। अभी तक धमकी देने वाले आराेपियाें काे पुलिस पकड़ नहीं पाई है जबकि सीसीटीवी फुटेज में आराेपी साफ नजर आ रहे हैं।

बता दें कि मुग़लसराय स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय करने की पहल जिले के बीजेपी सांसद व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय व जिले के बीजेपी नेताओं ने की थी।