BJP नेताओं को तहसीलदार से अभद्रता करना पड़ा भारी, मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Dec 28, 2017 - 06:25 PM (IST)

जालौनः जिले में 3 भाजपा नेताओं को तहसीलदार से अभद्रता करना भारी पड़ा है। तहसीलदार की शिकायत पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही साथ दर्जनों लोगों पर भी सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

लेखपाल पति के लिए तहसीलदार से लिया पंगा
दरअसल, पूरा मामला लल्लू राम नाम की एक लेखपाल के तबादले को लेकर है जो भाजपा नेत्री के पति है। इस तबादले से नाराज भाजपा नेत्री अपने पार्टी के कई साथियों के साथ सदर तहसील के न्यायालय कक्ष में पहुंच तहसीलदार पर तबादले को रोकने के लिए दबाव बनाने लगी।

अभद्रता के बाद मामला दर्ज
जिसपर तहसीलदार ने बताया कि लेखपाल का तबादला SDM स्तर से किया जाता है और इसे रोकने का अधिकार उन्हीं का होता है। इतना सुनते ही भाजपा नेताओं का पारा चढ़ गया और नेताओं ने तहसीलदार के कक्ष में ही उनसे अभद्रता करनी शुरू कर दी।जिसके बाद इस मामले में तहसीलदार ने 3 नामजद के साथ-साथ 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली उरई में सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया है।

इन-इन पर लगा है आरोप
वहीं जिन पर मुकदमा दर्ज हुआ है, उनमें भाजपा के जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र सिंह सेंगर, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी इंद्राज गुर्जर ,भाजपा नेत्री सुमन वर्मा शामिल है। उधर इस मामले में SP का कहना है कि तहसीलदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।