सुनो हमारी बात योगी जी-मोदी जी.....Modi-Yogi के पैर पकड़कर खूब गिड़गिड़ाए भाजपा नेता, कर डाली ये अनोखी डिमांड

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 04:23 PM (IST)

Sambhal News (मुजम्मिल दानिश) : संभल के सदर कोतवाली इलाके के चौधरी सराय स्थित पार्क पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एंव क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। जहां महाकुंभ 2025 के लिए लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बड़े स्टैचू के पास लोगों के बीच हाथ जोड़कर दोनों नेताओं से संभल को धार्मिक अथवा पर्यटन नगरी घोषित किए जाने की मांग करने लगे। भाजपा नेता राजेश सिंघल जोर-जोर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़कर और उनके आगे झुक कर मांग करने लगे कि संभल को जल्द से जल्द पर्यटन नगरी घोषित किया जाए। राजेश सिंघल की यह अनोखी डिमांड कैमरे में कैद हुई है। 

पहले भी सामने आए ऐसे मामले 
आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी नेता ने अपने बड़े नेता से इस तरह की डिमांड की हो, कुछ साल पहले संभल के सपा जिला अध्यक्ष रहे फिरोज खान भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे खूब गिड़गिड़ाए थे। यहां तक की वह गांधी जी की प्रतिमा के आगे फूट फुटकर रोए थे। उनकी यह वीडियो उन दिनों खूब वायरल हुई थी। 

DM ने संभल को पर्यटन नगरी के तौर पर विकसित करने का किया दावा
 संभल में बीते साल 14 दिसंबर को प्रशासन ने 46 साल से बंद कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट को खुलवाया था।उसके बाद लगभग विलुप्त हो चुके तमाम तीर्थ स्थल, कुएं और कूपों को संरक्षित करने का जिम्मा जिला प्रशासन ने लिया। इसके चलते संभल के 68 तीर्थ और 19 कूपों के अलावा तमाम ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित कर उनके जीर्णोद्धार का काम शुरू हो गया। हालांकि संभल के DM डॉ राजेंद्र पेंसिया तो संभल को पर्यटन नगरी के तौर पर विकसित करने का दावा कर चुके हैं। वहीं तमाम हिंदू संगठन अब संभल को धार्मिक दृष्टिकोण से पर्यटन नगरी घोषित करने की सरकार से मांग कर रहे हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static